ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमन सिंह राठौड़ को आवेदिका अंजना यादव नि० मुरार ग्वालियर द्वारा एक लिखित शिकायतीआवेदन पत्र के जरिये बताया कि नेटबैंकिंग के माध्यम से १,२३,०००/- रूपए बैंक के खाते से निकालने के सम्बन्ध में षिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति०पुलिस अधीक्षक (अपराध) ग्वालियर श्री पंकजपाण्डे को उक्त षिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्राइमब्रांच ग्वालियर से त्वरित कार्यवाही कराने हेतु निर्देशितकिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन मे थाना प्रभारीक्राइमब्रांच ग्वालियर श्री विनोद छावई द्वारा उपनिरीक्षकहरेन्द्रराजपूत को उक्त षिकायत पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशितकिया।उपनिरीक्षकहरेन्द्रराजपूतने उनि०धर्मेन्द्र शर्मा आर० षिवषंकर शर्मा,सुनील शर्मा, श्याम मिश्रा, लोकेन्द्र राणा व मआर०राजकुमारी,षिखा शर्मा के साथमिलकरबैंक के अधिकारियों से संपर्क कर जिस खाते मे रूपये ट्रांसफर किये थे उस एकाउन्ट पर तुरन्तहोल्डलगवाया वत्वरित कार्यवाही करते हुए १,२३,०००/- रूपए आवेदिका के खातेमेंवापसकरवाये।जिसकेबादआज दिनांक को आवेदिकाअंजना यादव द्वारा थाना क्राइमब्रांच ग्वालियर में उपस्थित होकरआभारव्यक्तकिया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पैसे वापस कराने वालीटीम को पुरस्कृत करने की घोषणाकी।