ग्वालियर । शहर के इंदरगंज थाने गेडेवाली सडक पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका के दरवाजे पर जाकर जहर खा लिया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतका ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोडा है जिसमें लिखा है कि वह प्रेमिका के लिए अपनी जान दे रहा है। वही जनकगंज थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गांधी नगर निवासी प्रिंस राजपूत का गेडे वाली सडक पर रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था। दोनों मे कोई बात हो गई तो बीती रात प्रिंस अपनी प्रेमिका के दरवाजे पर पहुंंचा और जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवक को तत्काल अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के बाद परिजनो को सौप मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।वहीं जनकगंज थाने के शिंदे का बाडा निवासी प्रमा बाई अग्रवान पत्नी मोहन लाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका बीमार रहती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।