ग्वालियर। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने और सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के मकसद से आज शहर में ‘सिटी रनÓ दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी उत्साह से भाग लिया। तीन वर्गों में आयोजित इस दौड़ के विजयी प्रतिभागियों को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए। दौड़ की शुरुआत गुलाब गार्डन कैंसर हॉस्पिटल से हुई और शिवपुरी लिंक रोड होते हुए वापस वहीं पहुंचने पर इसका समापन हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिववीर सिंह भदौरिया ने बताया कि दौड़ का र्मल उद्देश्य जिले के कुछ प्राइमरी सरकारी स्र्कलों का रंग रोगन कराना एवं बच्चों के लिए र्झलों आदि की व्यवस्था करना है। साथ ही शहरवासियो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देना था।