ग्वालियर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी(आरटीओ)ने पब्लिक की यातायात सुविधा को ध्यान मे रखते हुए शहरी सीमा में जो 9 नए रूट(मार्ग) तय किए हैं,उन पर विक्रम टेम्पों व टाटा मैजिकों के चालक अपने वाहन चलाने के लिए तैयार नहीं हैं। पहले से शहर के भीतर अलग-अलग मार्गो पर जो टेम्पों व मैजिक वाहन संचालित हो रहे हैं,उन्हीं के परमिट नए मार्गो पर परिवतिज़्त करने करने का ऑफर चालकों को दिया गया है। फिलहाल कोई भी चालक पुराने मार्गो से हटकर नए मार्गो पर नहीं आना चाहते। यही बहज है कि आवेदन मांगे हुए 15 दिन से अधिक समय हो चुका है,लेकिन आरटीओ ऑफिस में किसी भी नए मार्ग के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। अब नए मार्गो पर आरटीओ द्वारा अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए टेम्पों व मैजिकों के परमिट जबरन परिवर्तित किए जाएंगे। इसके लिए शहर में जल्द ही प्रत्येक रूट पर इन वाहनों की ताबड़तोड़ चेकिंग की जाएगी। इस दौरान किभी भी रूट पर निर्धारित संख्या से अधिक टेम्पों व मैजिक मिले तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कमियों वाले वाहनों सहित जो चालक अपने मर्जी से परमिट वाले रूट से अलग रूट पर चला रहे होंगे,तो उन पर भी कार्रवाई होगी। जिनके भी परमिट निरस्त होंगे,उनके नए रूटों पर ही बहाल किए जा सकेंगे। बता दें कि हर रूट पर 25-25 टेम्पों व मैजिक वाहनों को परमिट दिए जाएंगे। जिससे इन सड़कों पर यातायात करने में पब्लिक कोई कोई परेशान नहीं हो।