ग्वालियर। पड़ाव आरओबी के नीचे लावारिस की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक और आरोपी दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डैड हाउस भेज दिया है। पड़ाव थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह राहीगरों ने इत्तला दी थी कि आरओबी के नीचे अधेड़ की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु की। यहां एक लावारिस अधेड़ की लाश पड़ी हुई थी। लाश पर एक बड़ा पत्थर पड़ा हुआ था। इससे ही अधेड़ की हत्या की गई थी। पुलिस ने अधेड़ के बारे में र्पछताछ की तो मार्लम हुआ कि मृतक वही लावारिस हाल में र्घमता था और वहीं खाता-पीता था। पुलिस को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उसकी हत्या आखिर कोई क्यो करेगा । फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की तलाश शुरु कर दी है।
कट्टों के साथ दो गिरफ्तार
महाराजपुरा थाना पुलिस ने दो युवको को अवैध कट्टों के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को इत्तला मिली कि ग्रीनवुड स्र्कल के पास दो बदमाश वारदात की नीयत से खड़े है। इसके चलते पुलिस ने घेराबंदी कर के दो बदमाशों को दबोच लिया। आरोपियों ने अपने नाम ध्रुव सिंह परिहार और प्रताप सिंह तोमर बताए। दोनों के पास दो 315 बोर के कट्टे बरामद किए हैं।
अवैध शराब के साथ तस्कर पकड़ा
कांचमिल में पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। हजीरा पुलिस को इत्तला मिली थी कि तस्कर भोला सिकरवार मोपेड पर अवैध शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने पीछा कर के भोला को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ 34/2 आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।