ग्वालियर। मानसूनी बारिश का दौर कमजोर पड़ने से ग्वालियर में गर्मी और उसम का असर बढ़ गया है। गुरुवार को मौसम साफ होने से तेज धूप रही, जो चुभन पैदा करने वाली थी। मौसम विभाग के अनुसार, अंचल में किसी तरह का सिस्टम न बनने के कारण बारिश का दौर थम सा गया है। साथ ही तापमान में भी इजाफा हुआ हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी एक से दो दिनों तक बारिश होने के आसार कम ही हैं। ग्वालियर में तापमान में बदलाव का दौर जारी है। गुरुवार को ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार बारिश कराने वाली मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तराई में चली गई थी। इसी वजह से यहां एक हफ्ते से बारिश नहीं हो रही है। चार साल पहले 2015 में 17 जुलाई तक सिर्फ 72.7 मिमी ही बारिश हुई थी, लेकिन बाद में मानसून इतना मेहरबान हो गया था कि सीजन में 998.3 मिमी पानी बरस गया था।