ग्वालियर। मप्र शासन ने कुछ दिन के भीतर ही आबकारी विभाग के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादला आदेश निरस्त कर दिए हैं। इसके बाद अब ये आबकारी अधिकारी पुरानी जगह पर ही बने रहेंगे। वहीं कुछ अधिकारियों के पुराने तबादला आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें नई जगह मनचाही पोस्टिंग दे दी गई है। खास बात यह है कि वाणिज्यिक कर विभाग ने बैक डेट (5 जुलाई) में यह आदेश निकाले हैं। आबकारी विभाग के जिन अधिकारियों के तबादला आदेश निरस्त हुए हैं,उनमें जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) व्हीसी चौहान का नाम भी शामिल है। इनका तबादला गुना से शाजापुर किया गया था,जिसे अब निरस्त कर दिया है। इसी तरह पहले से बुरहानपुर में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारी ( एडीईओ) शंकर सिंह डाबर, संभागीय उडऩदस्ता सागर में पदस्थ अरविन्द्र रोस्ता,सिवनी में पदस्थ विजय सेन और हसनलान गोहिया, जबलपुर में पदस्थ घंर्सलाल मरावी,खंडवा में पदस्थ रमेश प्रसाद अहिरवार ,सागर में पदस्थ केपी गांधी, धार में पदस्थ आरपी खंडेलवाल,कटनी में पदस्थ ममता अरिवार और गुरुप्रसाद केवट और खरगौन की मैसर्स अग्रवाल डिस्टलरी में पदस्थ रमेश चंद्र्र का तबादला आदेश निरस्त किए गए हैं। इनके अलावा र्पर्व के तबादला आदेश में एडीईओ जीएस मीणा को खरगौन से आगर मालवा भेजा गया था,जिसे संशोधित कर अब धार कर दिया गया है। इसी प्रकार एडीईओ रामानंद कोरचे का बालाघाट से पन्ना तबादला किया था, इसमें संशोधन कर अब सिवनी में पोस्टिंग दी गई है। अभी कुछ और भी आबकारी अधिकारियों के तबादला निरस्त और संशोधित लिस्ट आने की भी संभावना है।
इन डीईओ की भी बदली पोस्टिंग
शासन ने दो जिला आबकारी अधिकारियों के र्पर्व में हुए तबादला आदेश बदल नई जगह पोस्टिंग दी है। इनमें से डीईओ वंदना पांडे का तबादला पहले शिवर्परी से मैसर्स ग्वालियर एक्लोब्रू (रायरू डिस्टलरी) किया है,जिसे बदलकर अब उनकी नई पोस्टिंग बतौर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त सागर में की है। इसी तरह डीईओ दीपम रायर्चरा का तबादला जबलपुर से राज्य स्तरीय उडऩदस्ता भोपाल में की गई थी,जिसे बदलकर अब उनकी पोस्टिंग प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त के रूप में रायसेन में की गई है।