ग्वालियर । महाराजपुरा थाना क्षेत्र की आदित्यपुरम कॉलोनी में बुधवार को बिजली के खुले तारों की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची परी की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, आदित्यपुरम निवासी मकरंद तोमर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में जवान हैं, उनकी 10 साल की बेटी परी सुबह 8 बजे छत पर सूर्य को अर्घ्य देने गई थी। जल चढ़ाने के दौरान वह वहां पडे बिजली के नंगे तारों की चपेट में आने पर करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना के बारे में पता चलते ही परिजन बेसुध हो गए और आसपास के लोग भी तोमर के घर के बाहर पहुंच गये। बच्ची की मौत के बाद गुस्साए लोगो नेडीडी नगर सड़क मार्ग को जाम कर दिया।