ग्वालियर। देहात के पनिहार थाना क्षेत्र में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई।महिला का शव पहाडी के पास पडा मिला है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है । जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव पडा है।। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और शव को कब्जे में लिया। महिला की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई थी। महिला की शिनाख्त उमा परिहार के रूप में हुई है।जो पनिहार की रहने वाली थी।प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका ११ जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पति अनिल परिहार की शिकायत लेकर आई थी। एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में शिकायती आवेदन में उमा ने बताया था कि उसका पति अनिल पिंकी परिहार नाम की महिला के साथ रह रहा है। उससे छुटकारा दिलाया जाये। उमा ने बताया था कि उसका अनिल से झगड़ा हुआ था और वो १० साल से पति से अलग रह रही थी । पिछले कुछ समय से अनिल पिंकी नाम की महिला को पनिहार में अपने घर ले आया और उसको पत्नी की तरह रख रहा है। इसी समय ११ जून को पिंकी का पति संजय सेन भी गया था उसने भी धरना देकर मांग की थी कि अनिल से उसकी पत्नी को दिलवाया जाए। आज उमा का शव पहाड़ी पर मिला। जानकारी के अनुसार उमा कल अनिल से बात करने पनिहार गई थी लेकिन आज पहाड़ी पर पुलिस ने उसका शव बरामद किया। हत्या की सुई उसके पति अनिल पर जाकर टिक गई है पुलिस ने उसे घर से उठाकर हिरासत में ले लिया है।और उससे पूछताछ प्रारंभ कर दी है।