ग्वालियर।शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में सूने मकान में चोरों ने ताले चटकाकर नगदी,जेवरात और अन्य कीमती सामान पार कर दिया।वहीं कंपू थाने के चना कोठार में भी चोर एक मकान के ताले चटकार नगदी गहने समेट ले गए। इसके अलावा थाटीपुर थाना क्षेत्र मे एक दुकान से चोर नगदी तथा मेवा पार कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रसूलपुर गांव में रहने वाला कमलेश चौहान एयरफोर्स कर्मचारी है और महाराजपुरा एयरबेस पर तैनात है। दो दिन पहले उसकी पत्नी व बच्चे किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने मामा के घर होशंगाबाद गए थे और घर पर ताले डाल गए थे। इसी बीच चोरों ने सूने मकान के ताले चटकाकर ६ तौला सोने के जेवर,एक किलो चांदी और ३० हजार रूपए नगद पार कर दिए। वारदात का पता उस समय लगा जब कमलेश का परिवार वापस आया।उसके बाद पुलिस को सूचना दी। इसके अलावा कंपू थाने के चना कोठार निवासी सपना भदौरिया के निवास से चोर नगदी तथा गहने चोरी कर ले गए। वहीं थाटीपुर थाने के सुरेश नगर में मोनू किराना स्टोर के ताले चटकाकर चोर नगदी तथा मेवा चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।