ग्वालियर । राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले राष्ट्रनायक एवं राष्ट्रवादी राजनीति के पुरोधा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सम्पूर्ण जीवन त्याग व राष्ट्र समर्पण से परिपूर्ण रहा, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। यह बात ग्वालियर लोकसभा के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर फूलबाग स्थित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कही।
शेजवलकर ने कहा कि आज हम विश्व की सबसे बड़ी एवं सशक्त पार्टी भारतीय जनता पार्टी को जिस भी स्वरूप में देख रहे हैं, उसकी रूप-रेखा को तैयार करने का श्रेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी को जाता है। इस अवसर पर सभी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि देने वालों में अभय चौधरी, राकेश जादौन, राकेश माहौर, श्रीमती प्रमिला वाजपेयी, डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, घनश्याम सिंह पिरौनिया, महेंद्र सिंह यादव, महेश उमरैया, बृजेंद्र सिंह जादौन, राकेश गुप्ता, रामेश्वर भदौरिया, राजेश दुबे, अरविंद राय, अरूण कुलश्रेष्ठ, विनोद शर्मा, बृजेंद्र सिंह जादौन, श्रीमती नीता सिंघल, सोनू मंगल, देवेंद्र पवैया, महेंद्र सिंह सोलंकी, जयंत शर्मा, रमाकांत महेते, विनय जैन, चंद्रप्रकाश गुप्ता, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती खुशबू गुप्ता, रेशु राजावत, धर्मेंद्र आर्य, भरत दांतरे, बलराम बघेल, नूतन श्रीवास्तव, हरीश मेवाफरोश, राजू सेंगर, राजू सेठ, धीर सिंह भदौरिया, राघवेंद्र सिंह तोमर, भानु प्रताप सिंह किरार, देवेंद्र प्रजापति आदि शामिल थे।