ग्वालियर । शहर के बहोडापुर थाना क्षेत्र में स्थित न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार ३५ साल का इमरान नशे का आदी था। युवक को परिजनों ने नशे की लत छुड़वाने के लिए यहां भर्ती किया था। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने उसे इतना टॉर्चर किया कि इमरान की मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।