ग्वालियर : पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमन सिंह राठौड़ को आवेदक आषीष मांझी निवासीग्वालियर द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र के जरिये किसी व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन लोन के लिये आवेदन के संबंध मे ९९,०००/- रूपएकिसीफर्जीबैंक के खातेमें डलवानेके सम्बन्ध में षिकायत की थी।पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति०पुलिस अधीक्षक (अपराध) ग्वालियर पंकजपाण्डे को उक्त षिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्राइमब्रांच ग्वालियर से त्वरित कार्यवाही कराने हेतु निर्देशितकिया।
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो के परिपालन मे थाना प्रभारीक्राइमब्रांच ग्वालियर श्री विनोद छावई द्वारा उपनिरीक्षकधर्मेन्द्र शर्माको उक्त षिकायत पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशितकिया।उनि०धमेन्द्र शर्माने उनि०हरेन्द्रराजपूत, उनि० रीना शर्मा,आर० षिवषंकर शर्मा, सुुमितभदौरिया, सुनील शर्मा, लोकेन्द्र राणाश्याम मिश्रा, मआर०षिखा शर्मा, राजकुमारीके साथमिलकर बैंकसे संपर्ककर त्वरित कार्यवाही करते हुए ९९,०००/- रूपए फरियादी के खातेमेंवापसकरवाये।जिसकेबादआज दिनांक को आवेदकआषीषमांझी निवासी ग्वालियर द्वारा थानाक्राइमब्रांच ग्वालियर में उपस्थित होकर आभारव्यक्तकिया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पैसे वापस कराने वालीटीम को पुरस्कृत करने की घोषणाकी।