एसडीएम के खिलाफ कार्यवाई की मांग , विधायक पहुंचे डाक्टरों मनाने
ग्वालियर । शनिवार को एसडीएम द्वारा एक महिला चिकित्सक का अवैध गर्भपात कराने की बातचीत का स्टिंग ऑपरेशन करने के बाद डाक्टर को थाने लाकर ९ घंटे तक रोके जाने के विरोध मे शहर के सभी डाक्टर लामबंद हो गए और रात से ही शासकीय तथा जिनी चिकित्सकों ने काम बंद कर दिया। रविवार को महिला चिकित्सक के समर्थन मेंं आईएमए के आव्हान पर जेएएच में चिकित्सक धरने पर बैठ गए और एसडीएम दीप शिखा के खिलाफ के निलंबन और एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अए गए है। हालंकि डाक्टरो को मनाने के लिए विधायक मुन्न्नालाल गोयल तथा प्रवीण पाठक एवं पुलिस तथा प्रशासन के अधिकार मौके पर पहुंचे और डाक्टरोंं से चर्चा की लेकिन डाक्टर अपनी मांग पर अडे है। वहीं इस घटना के विरोध में डाक्टरों ने एक जुलाई को होने वाले सम्मान समारोह स्थगित कर दिए है और आज का दिन ब्लैक डे के रुप में मनाने की एलान किया है। डाक्टरोंं के काम बंद करने से अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजो को परेशानी का सामना करना पडा।