ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर में रहने वाली एक युवती के साथ पडोस मे रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर पहले दुष्कर्म किया! जब युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से मना का दिया।पुलिस ने आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर के जोशियाना मोहल्लें रहने वाली एक युवती ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पडोस मे रहने वाले आशीष बाथम ने पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबध बनाए जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। एक अन्य जानकारी के अनुसार देहात के घाटीगांव थाना क्षेत्र रहने वाली एक युवती ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई कि उसका बृजेश जाटव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले माह से वह लिव इन रिलेशन में रह थी अब युवक ने दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।