ग्वालियर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियारों की खेप लेकर आए बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ०२ संदिग्ध खंडवा से काले रंग के बैग मे अवैध हथियार लेकर ग्वालियर मे बैचने आये हुए हैं और वह अटल द्वार के पास उसकी डीलिंग करने वाले है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पंकज पाण्डे को मुखबिर सूचना की तस्दीक क्राईम टीम द्वारा कराने हेतु निर्देषित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में आज थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच उनि० विनोद छावई ने मय क्राईम टीम के मुखबिर सूचना की तस्दीक करने हेतु उसके बताये स्थान अटल द्वार पर दबिष देकर ०३ संदिग्ध लोगों का धरदबोचा। गिरफ्तार बदमाषों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम (१) राजेष सोलंकी उर्फ नाना पुत्र मोहन सोलंकी उम्र २० वर्ष निवासी बागदरा चैकी बिस्टान थाना भगवानपुरा जिला खरगौन, म०प्र० (२) सुरेष तड़वे उर्फ राम तोमर पुत्र गजराज तड़वे उम्र २१ वर्ष निवासी पिपल्या बाबड़ी थाना भगवानपुरा जिला खरगौन म०प्र०, (३) रामौतार धाकड़ पुत्र रतीराम धाकड़ उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम बल्लूपुरा थाना जौरा जिला मुरैना बताये।गिरफ्तार बदमाषों के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच मे आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया उक्त बदमाषों से अवैध हथियारों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। पुछताछ मे बदमाषों ने बताया कि वह यह हथियार खंडवा-खरगौन से लेकर आते थे और यहां २० से २५ हजार रूपये मे बैचा करते थे। आरोपी रामौतार पर पहले भी जिला मुरैना में आम्र्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है।पकडे गए बदमाश राजेश सोलंकी उर्फ नानाके कब्जे से एक बैग जिसमे ३२ बोर की ०४ देषी पिस्टल मय मैगजीन, सुरेष तड़वे उर्फ राम तोमर पुत्र केकब्जे से ३२ बोर की ०१ देषी पिस्टल मय मैगजीन, रामौतार धाकड़केकब्जे से ३२ बोर की ०१ देषी पिस्टल और १० जिंदा राउण्ड, तीनों बदमषों से कुल ०६-३२ बोर देषी पिस्टल मय मैंगजीन व १० जिंदा राउण्ड बरामद किये गये।
सराहनीय भूमिका- उक्त बदमाशों को पकड़ने में थाना प्रभारी उनि० विनोद छावई, कुलदीप वर्गे, प्रआर० राजीव सोलंकी, आर० राजेष गुर्जर, रामसहाय गुर्जर, अषोक भदौरिया, धर्मेन्द्र तोमर, गौरव आर्य, रोहित कुमार, पानसिंह, अंगद यादव, रामवीर सिंह, सुरेन्द्र तोमर, आषीष शर्मा, आकाष तोमर, शैलेन्द्र गुर्जर, जितेन्द्र बरैया, लाकेन्द्र राणा, योगेन्द्र तोमर, राम तोमर, नरवीर राणा, मनोज एस०, अनिल मौर्य, भगवती सोलंकी, सतीष सिंह, मआर० राखी बैस, षिखा शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।