ग्वालियर । शहर के गोला का मंदिर थाने के दुल्लपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं बहोडापुर थाने के उरवाई गेट के पास बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी बस चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसर गोला का मंदिर थाने के दुल्लपुर मे रहने वाले करुआ कुशवाह ने अपने घर मे फांसी लगाकर आतमहत्या कर ली। मौके पर पहुुंचर पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं बहोडापुर थाने के उरवाई गेट के पास घोसीपुरा निवासी टिल्लू बाइक से उरवाई गेट के पास जा रहा था तभी एक बस ने बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के बाद परिजनों को सौव बस चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।