ग्वालियर। मुक्तिधाम निर्माण की राशि के भुगतान में भी 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए उचेहरा (सतना) जनपद सीईओ अरविंद शर्मा के यहां सुरेश नगर थाटीपुर ग्वालियर स्थित आवास पर भी लोकायुक्त की एक टीम ने बुधवार की रात सर्चिंग की। सर्चिंग के दौरान अरविंद शर्मा के पत्नी व बच्चे घर में नहीं मिले। इस घर में अरविंद शर्मा के ठेकेदार बबर्ल शर्मा व उनके पिता भी रहते हैं। पत्नी व बच्चों के न मिलने पर सर्च टीम ने मकान के एक कमरे को सील कर दिया है। उचेहरा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद शर्मा के विरूद्ध रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ग्राम पंचायत ननदहा के सरपंच लाल संसारी सिंह द्वारा लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की गई थी। शिकायत की तस्दीक करने के बाद बुधवार को दोपहर 3 बजे जनपद सीईओ को उन्हीं के कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
दो हजार पहले ले लिए थे
उचेहरा जनपद के ननदहा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया। यह कार्य 4 लाख 40 हजार रुपए में हुआ। इस राशि के भुगतान के एवज में 15 हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई। सरपंच रिश्वत नहीं देना चाहता था और वह लोकायुक्त कार्यालय रीवा पहुंच गया। दो दिन पहले सीईओ ने दो हजार रुपए ले लिए थे। इसके प्रमाण भी लोकायुक्त पुलिस के पास है। शेष 13 हजार रुपए के लिए आज सरपंच को सीईओ ने अपने कक्ष में बुलाया। यह रकम जैसे ही सीईओ ने ली, लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कर उन्हें पकड़ लिया। शर्मा पोहरी में भी पदस्थ रहे हैं। यहां भी उन्होंने पंचायतों में तमाम अनियमितताएं कीं।