ग्वालियर । शातिर चोर महाराजपुरा थाने के डीडी नगर मे एक सूने मकान के ताले चटकाकर नगदी गहने सहित दो लाख का माल समेट ले गए। पुलिस ने चोरों की तलाश प्रारंभ र दी है। जानकारी के अनुसार डीडी नगर में रहने वाले सेवानिवृत नायब तहसीलदार लक्ष्मीनारायण शाक्य के परिजन शहर के बाहर गए थे तभी चोरों ने उनके सूने मकान के ताले चटका दिए और नगदी गहने सहित दो लाख का माल चोरी कर ले गए। वहीं जनकगंज थाने के शेख की बगिया निवासी दिनेश माहौर के घर में बक्सेेंं मे रखे डेढ लाख के गहने चोरी हो गए। पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।