ग्वालियर । शहर के कंपू थाना क्षेत्र में शिवपुरी लिंक रोड बाइक सवार बदमाशों ने बैंक के कैश कलेक्शन वाहन पर फायरिंग करके लूट की घटना को अंजाम दिया। फायरिंगं में वाहन में सवार गनमैन की गोली लगने से मौत हो गई जबकि वाहन चालक घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं गनमेन के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के कम्पू थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी लिंक रोड पर सिक्योर ट्रांस कलेक्शन कंपनी की गाड़ी मारुति सुजुकी शोरूम और फ्लिपकार्ट के ऑफिस से नगदी का कलेक्शन कर सिटी सेन्टर एचडीएफसी के लिए जा रही थी। तभी बाइक सवार ३ बदमाशों ने बाइक कलेक्शन कार के आगे लगा दी। और वाहन मे सवार लोगों पर पिस्टल तान दी। तभी गनमैन रमेश तोमर ने अपनी बंदूक निकाली तभी बदमाशों ने गले मे गोली मार दी। गोली लगने से गनमैन रमेश की मौके पर ही मौत हो गई है। बदमाशों ने चालक रंजीत पर भी गोली चला दी । जिससे वह घायल हो गया। फायरिंग के बीच कैशियर रितेश निकलकर भाग गया। इसके बाद गाड़ी की सीट पर रखे बैंग को लेकर बाइक सवार बदमाश भाग गए।घटना का समचार मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई। और घायल को अस्पताल तथा मृतक के शव को पीएम के लिए भेज अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट तथा हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है। वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं लूटी गई राशि ८ लाख से अधिक बताई जा रही है।