ग्वालियर। शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध के पास बीती रात छत के रास्ते से घर में घुसे बदमाशों ने बच्चों पर तमंचा तान कर घर में रखे जेवर , नगदी और अन्य कीमती सामान लूट कर भाग गये। सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।वही महाराजपुरा थाना क्षेत्र में बदमाश एक ट्रक चालक को कट्टा दिखाकर नगदी तथा तथा मोबाइल लूटकर भाग गए। जानकारी के अनुसार वीरपुर बांध निवासी अफसर पुत्र लतीफ खां बीती रात खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो गया था। तडके करीब ३ बजे किसी ने उसे जगाया,आंख खुली तो देखा कि पांच नकाबपोश बदमाश उसके चारों तरफ खडे है और एक बदमाश उस पर चाकू ताने था दो बदमाशं पास सो रहे बच्चों की कनपटी पर कट्ट ताने हुए थे। बदमाशों ने अफसर को धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो वह उसे और उसके पूरे परिवार को गोली मार देगा। ,इसके बाद बदमाशों ने उससे जेवर और नगदी के बारे में पूछा,जब उसने ना नुकर की तो उसकी मारपीट कर हाथ पैर बांधे और फिर उसके पूरे घर की तलाशी लेकर जेवर,नगदी व अन्य कीमती सामान समेटकर भाग गए।पुलिस ने बदमाशों की तलाश प्रारंभ कर दी है।वही रोहतक हरियाणा निवासी परवेज अपने ट्रक मे माल लेकर ग्वालियर आ रहा था तभी महाराजपुरा थाना क्षेत्र में बरेठा के पास बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक को रोक लिया और चालक पर तमंचा तानकार नगदी मोबाइल लूटकर भाग गए। पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।