ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के यादव धर्मकांटा के पास बुधवार की दोपहर बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया। गोली लगने से घायल युवक को सहारा हास्पीटल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या हुई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। मृतक भाजपा नेता का भाई बताया गया है। जानकारी के अनुसार पंकज सिकरवार प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था । दोपहर को वह किसी को प्लॉट दिखाने जा रहा था तभी यादव धर्मकांटे के पास हथियारों से लैस पांच लोगो ने पकंज को निशाना बनाकर उस पर गोलियां चला दी। और भाग गए। गोलियां लगने से घायल युवक को सहारा हास्पीटल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों का कहना है कि संजय तोमर,रमन चौहान और परमाल तोमर ने गोली मारी है,बाकी और भाग गए।पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।