ग्वालियर। शहर की झांसी रोड थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे बीस हजार के इनामी को माढरे की माता के पास पकड लिया। इसी मामले दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार वर्ष २०१७ में रूपनारायण पाण्डे की थाने के सामने गोली मारकर हत्या हुई थी। जिस पर पुलिस ने पुरूषोत्तम भार्गव तथा नरेन्द्र भार्गव व बेटू भार्गव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने पुरूषोत्तम भार्गव तथा नरेन्द्र भार्गव को पहले ही पकड लिया था,लेकिन बेटू भार्गव फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने बीस हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस को सूचना मिली कि बेटू भार्गव माढरे की माता के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड लिया।