नेता निर्माण की नींव हैं कार्यकर्ता
ग्वालियर। आप चाहे पार्षद बनें, महापौर बनें, विधायक बनें, सांसद बनें या मंत्री बनें, आपके निर्माण में उन मैदानी कार्यकतार्ओं का ही योगदान है जो पार्टी की विचारधारा को बुंलद करने के लिए समर्पण भाव के साथ काम करते हैं। मेरे निर्माण में भी ऐसे अनेक कार्यकतार्ओं का महत्वर्पर्ण योगदान है। यह बात के न्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बीते रोज मेला परिसर स्थित एक्सपोर्ट फे सिलिटेशन सेंटर पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी की आभार सभा को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर पार्टी की ओर से केन्द्र सरकार में दोबारा मंत्री बने श्री तोमर और ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने कई कठोर निर्णय लिए, जिनके खिलाफ लॉबिंग भी हुई और भ्रम फैलाने की कोशिशें भी र्खब हुर्इं। जीएसटी बिल को पास कराने में कांग्रेस हमारे साथ थी, फिर भी उनके अध्यक्ष ने इसे गब्बरसिंह टैक्स कहा। उन्हें लगा कि वे प्रधानमंत्री पर दोष मढऩे में सफल हो जाएंगे लेकिन देश की जनता ने चुनाव में यह साबित कर दिया कि अब र्झठ और भ्रम फैलाने वाली राजनीति नहीं चलेगी। अगर चलेगी तो भ्रष्टाचार को खत्म करने वाली, राष्ट्रवाद को बढ़ाने वाली और भारतमाता को परमवैभव पर पहुंचाने वाली राजनीति चलेगी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, श्रीमती माया सिंह, ध्यानेन्द्र सिंह व बालेंदु शुक्ला, लोकसभा प्रभारी विजय दुबे, पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, किसान मोर्चा अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, लोकसभा संयोजक अभय चौधरी, विधायक भारत सिंह कुशवाह, राजेश सोलंकी, राकेश जादौन, वेदप्रकाश शर्मा, सतीश सिकरवार, जयप्रकाश राजौरिया आदि उपस्थित थे।