ग्वालियर। मप्र शासन ने जिन आबकारी अफसरों का पिछले दिनों तबादला किया है,उनमें से तमाम अफसर ऐसे हैं,जो नवीन पदस्थापना वाली जगह पर ज्वाइन करने को तैयार नहीं हैं। तबादला आदेश मिल चुका है,लेकिन पसंद की पोस्टिंग नहीं मिलने से आबकारी अधिकारी रिलीव होने में आनाकानी कर रहे हैं। इनमें उपायुक्त आबकारी से लेकर जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ), सहायक जिला आबकारी अधिकारी (एडीईओ) और सब इंस्पेक्टर तक सभी शामिल हैं। ये लोग अब तबादला आदेश निरस्त कराने या फिर मनचाही जगहों पर पोस्टिंग के लिए सेटिंग बिठाने में जुटे हैं। इसके लिए अपनी-अपनी पहुंच के अनुसार मंत्री व विधायकों से सम्पर्क साधा जा रहा। अब देखना यह है कि इसमें ये कामयाब होते है या फिर बेमन से रिलीव होकर नई जगह ज्वॉइन करने जाना पड़ता है। बता दें कि आबकारी विभाग के अधिकारियों की दो तबादला र्सची जारी हो चुकी हैं। जिनमें कुल मिलाकर डेढ़ सैकड़ा अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। कुछ अधिकारी तो ऐसे हैं,जिन्होंने अपनी अच्छा से ही स्वयं के व्यय पर पंसद की जगह तबादला कराया है। वे रिलीव होकर नई जगह तुरंत ज्वॉइन करने जा रहे है। वहीं जिनका तबादला प्रशासनिक किया गया है,वे परेशान चल रहे हैं। उन्हें उम्मीद नहीं थे,ऐसे जिलों पर भेज दिया गया है। इसलिए वे पुरानी पदस्थापना वाली जगहों से रिलीव नहीं हो रहे। कुछ लोगों को तो उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने बोल रखा है कि उनका तबादला निरस्त कराने ऊपर बात करेंगे,आप रिलीव मत हो। वहीं कुछ अधिकारी ऐसे हैं,जो अपने स्तर पर तबादला निरस्त कराने के प्रयास में जुट गए हैं।