ग्वालियर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने सोमवार को विधानसभा डबरा मुख्यालय पर अपने निजी निवास में आम जनों से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनीं और विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने डबरा में अपने निवास पर आम जनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान लोगों द्वारा बताई गईं समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए। मुलाकात के दौरान लोगों ने बिजली, पानी के साथ ही मूलभूत सुविधाओं की मांग भी की। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया है कि आम जनों की समस्याओं का निराकरण तत्परता से किया जाए। बिजली विभाग के अधिकारियों को भी विद्युत से संबंधित समस्या के निराकरण को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।