ग्वालियर। मुरम के अवैध खनन के करोबार पर आज जिला प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की। महाराजपुरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन के पास एक निजी यूनिवर्सिटी से सटी पहाडी पर मुरम के अवैध खनन का कारोबार चल रहा था। इस र्सचना के आधार पर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने एसडीएम पुष्पा पुषाम को कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश पाकर एसडीएम ने फौरन सीएसपी रवि भदौरिया के साथ एक टीम गठित की। तहसीलदार नरेश चंद्र गुप्ता, सीएसपी रवि भदौरिया, पटवारी ज्ञान सिंह राजर्पत, अरविंद गोयल, अकबर सिंह सहित पुलिस बल को टीम में शामिल किया। इसके बाद र्परी टीम सीधे मौके पर पंहुची। अफसरों को देख मुरम का अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया और वो भाग खड़े हुए। जबकि इस अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही 2 जेसीबी मशीन सहित 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से जब्त कर लिया गया।