शिवसेना नेता सजय राउत के कगना के मुम्बई ना आने के वयान पर कँगना ने दो टूक कहा है मै आजाद हू कही भी आ सकती है हू। कगना ने संजय राउत की निन्दा करते हुए कहा कि मुझे हरामखोर कहा है सजय ने ।अब देश को समझना होगा कि देश मे महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार अपराधो के पीछे संजय राउत जैसे लोगो की मानसिकता है। उधर भारतीय लोक न्याय पाटँ ने कँगना को हरामखोर कहने पर कहा है सँजय राउत कंगना से माँफी माँगे और तुरन्त इस्तीफ़ा दे संसद मे महिलाओं का सम्मान करने वालो की आवश्यकता है।