ग्वालियर। जुलाई माह में रही बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है वही वह लोग परेशान है जिनके यहां आज और कल में शादी विवाह जैसे आयोजन है। बारिश के कारण नगर के अधिकांश मैरिज गार्डनों मे बािरश का पानी भरने से कीचड हो गया है तो । वही जिन लोगोंको बारत लेकर जाना है वह आसमान मे छाए बादलों को देखकर चिंतित नजर आ रहे है। उधर सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने वाले भी परेशान है। फिलहाल मंगलवार को शहर में तडके से शुरु हुई बारिश का दौर पूरे दिन रुकरुक कर चलता रहा। मौसम सुहाना होने ने पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड रही।